भिखारी के ख़्वाब और उसके कर्म…
एक स्वप्न जीवी भिखारी की कथा, जो सोने की अपनी आदत से मजबूर था.
एक भिखारी था. वह बहुत अमीर बनना चाहता था लेकिन काम में उसका मन नही लगता था. सोना उसकी कमज़ोरी थी. वह दिन रात सोता रहता था और सोते वक़्त सपने में अमीर बनने के ख़्वाब देखा करता था. एक दिन उसे किसी ने भीख में एक लीटर दूध दे दिया. वह भागते हुए घर लौटा और दूध को एक भगोने में डालकर उबालने लगा. जब तक दूध उबलता, उसने सोचा थोड़ी कमर सीधी कर ली जाए.
वह लेटा ही था कि उसे नींद आने लगी.
उसने सोचा दूध अभी तो उबला भी नहीं, तो क्यों ना थोड़ा आराम ही कर लिया जाए. कुछ ही
मिनटों में वह सपना देखने लगा. उसने देखा कि दूध उबल गया और उसने उसमे थोड़ा सा दही
डालकर दही जमा दिया. जब वह अगले दिन उठा तो दूध दही बन चूका था. उसने दही को मथा
और मक्खन निकाल लिया और फिर मक्खन से घी. फिर उसने देखा कि वह घी बेचने बाज़ार गया.
तो उसके घी की पूरे बाज़ार में बहुत तारीफ हुई. उसका घी बहुत अच्छे दामों में बिका.
उसने घी के पैसों से एक मुर्गी खरीदी. उस मुर्गी ने अंडे दिए. उन अंडो से चूज़े
निकले और उसके पूरे घर मे भर गये. वे चूज़े बड़े होने लगे और मुर्गी बन गये. फिर उन
मुर्गियों ने अंडे दिए और इस बार उसने कुछ अंडो को बाज़ार में बेच दिए. इस तरह उसने
अपना पोल्ट्री फार्म बना लिया. उसके पास बहुत पैसे इकट्ठा हो गए. फिर उसने एक गाय
खरीद ली. शुरू में वह गाय का दूध बेचता रहा. फिर उसने देखा कि धीरे-धीरे उसका अपना
तबेला बन गया. जिसमे कई गाय और भैंस पाली थी. उसने देखा कि वह बहुत अमीर हो गया.
फिर उसने हीरे-जवाहरात बेचने का काम शुरू किया और राजा भी उसी से गहने खरीदने लगे.
पूरे राज्य में उसका नाम हो गया. उसका अपना बंगला बन गया और राज्य की एक खुबसूरत
लड़की से उसकी शादी हो गयी. फिर उसने देखा उसके बच्चे भी हो गये. जो बहुत शैतान
हैं. उसने देखा कि राजा उसके घर भोज पर आने वाले हैं. और वह कई तरह के पकवान बनवा
रहा हैं. तभी उसका बेटा वहां आया और सभी पतीले गिरा गया. सपने में ही भिखारी ने
देखा कि उसे बहुत गुस्सा आया हैं और उसने एक लकड़ी कि छड़ी लेकर जोर से बेटे की तरफ
फेंकी तभी उसे एक बर्तन के गिरने कि आवाज़ सुनाई दी. तो नींद से उठ गया. उसने देखा
कि उसका दूध कब का जल चूका हैं और भगोना उसकी फेकी छड़ी से नीचे गिर गया हैं. वह
कुछ देर तक उसे टकटकी लगाकर देखता रहा और फिर सो गया.
Moral
Of the Story- सपनों को साकार करने के लिए सही दिशा में कर्म करने चाहिए.
Comments
Post a Comment