भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया गाना हुआ वायरल।

लड़कों को सावधान करने तथा नारी सशक्तिकरण की बात करने वाला एक गीत ‘‘ईधर आने का नहीं..’’ लेकर मशहूर भोजपुरी अदाकारा और गायिका अक्षरा सिंह आयी हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया गाना हुआ वायरल।

रिश्ते जोड़ना और निभाना आसान नहीं होता है. वर्तमान आधुनिक युग में किशोर वय के बच्चों के साथ साथ युवा पीढ़ी के लिए प्यार, मोहब्बत और रिश्ते महज खेल और ‘समय बिताने का माध्यम’ बनकर रह गया है. ऐसा करते समय युवा लड़के जाने अनजाने लड़कियों की कोमल भावनाओ के साथ खेलकर उन्हे गहरा सदमा पहुंचाते हैं. ऐसे ही लड़कों को सावधान करने तथा नारी सशक्तिकरण की बात करने वाला एक गीत ‘‘ईधर आने का नहीं..’’ लेकर मशहूर भोजपुरी अदाकारा और गायिका अक्षरा सिंह आयी हैं, जिसे उन्होने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है.


यह गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया और इस गाने को अब तक 2.7 मिलियल से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सबसे अधिक मजेदार बात यह है कि कोरोना महामारी और लाॅक डाउन के वक्त जब तमाम कलाकार अपने घरों में बंद रहते हुए कोरोना व लाॅक डाउन को कोस रहे हैं, उसी दौर में अक्षरा सिंह लगातार काम करते हुए अपने यूट्यूब चैनल के लिए नए नए गाने बनाती आ रही हैं.

जी हां! अक्सर देखा गया है कि लड़के, लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फांसते हैं, उनकी कोमल भावनाओं के साथ खेलते हैं, फिर उन्हे ‘दूध की मक्खी’ की भांति अपनी जिंदगी से बाहर कर देते हैं यानी कि लड़की को नजरंदाज कर उसे प्रताड़ित करते रहते हैं. ऐसे ही लड़कों को अपने गीत ‘‘इधर आने का नहीं..’’ के माध्यम से वह साफ साफ संकेत दे रही हैं कि लड़कियां, लड़कों को नहीं बुलाती हैं, लड़के खुद आते हैं और बाद में नजरंदाज करते हैं.नऐसे लड़के, लड़कियों की तरफ न आएं.

गीतकार व संगीतकार विकास वर्मा के इस गीत ‘‘ईधर आने का नहीं’’ में अक्षरा सिंह का स्वैग भी खूब देखने को मिल रहा है. इसमें अक्षरा की खूबसूरत आवाज दिल को लुभाने वाली है, तो गाने के वीडियो में अक्षरा का स्वैग महिला सशक्तिकरण का संदेश देती है. वीडियो में अक्षरा खुली जिप्सी और बाइक राइड करती नजर आती हैं, जिसे उनके फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. गाने ‘ईधर आने का नहीं’ के वीडियो के कैमरामैने पंकज सोनी और नृत्य निर्देषक सोनू हैं.

इस गाने की चर्चा करते हुए अक्षरा सिंह कहती हैं- ‘‘इस गाने से वह लड़कियां खुद को जुड़ा हुआ पा रही हैं, जिन्हें उनके दोस्त या पुरूष मित्र कमतर आंकते हैं और उनकी जाने अंजाने में अपमान करते रहते हैं. मैं यह नहीं कहती है कि ऐसा सिर्फ पुरूष ही करते हैं, मगर प्यार के मामलों में हमारे समाज में पुरूष ज्यादा डोमिनेट करते हैं. यह सच्चाई है, उसी को मैंने इस गाने में गाया है.’’
View this post on Instagram

Thankyou @moin.sabri for this beautiful.......😊

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

Comments